इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट में लंच के बाद सिंगल लेकर यह कीर्तिमान हासिल कर लिया।
कुक इस मुकाम तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले हफ्ते मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 244 रनों की पारी खेलने वाले कुक की इस उपलब्धि पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।
कुक अपना 152वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। कुक से पहले सचिन तेंडुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ और कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन बना चुके हैं।